Home Latest  सेवा निवृत्त हुए सउनि.धनेश साहू को पुलिस अधीक्षक महोदय ने शाल- श्रीफल...

 सेवा निवृत्त हुए सउनि.धनेश साहू को पुलिस अधीक्षक महोदय ने शाल- श्रीफल एवं उपहार देकर किये सम्मानित

 सेवा निवृत्त हुए सउनि.धनेश साहू को पुलिस अधीक्षक महोदय ने शाल- श्रीफल एवं उपहार देकर किये सम्मानित
 सउनि.धनेश साहू द्वारा 39 वर्ष 08 माह तक दी गई पुलिस विभाग में दी है अपनी सेवाएं,  सेवा निवृत्त हुए सउनि. साहू को पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दी गई विदाई एवं शुभकामनाएं

धमतरी | पुलिस विभाग में वर्ष 1985 में आरक्षक पद पर रायपुर जिले में भर्ती होकर पद्दोन्नत होकर धमतरी जिले में लगातार 39 वर्ष 08 माह 18 दिन तक सेवाएं देकर आज शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हुये धमतरी जिले सउनि.धनेश साहू जो वर्तमान में पुलिस कार्यालय डीएसबी.शाखा धमतरी में कार्यरत थे।, सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सउनि.धनेश साहू को सम्मानित किये।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा की सउनि. धनेश साहू लंबे समय से विभाग में सेवाएं देते हुए आज विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है। इन्होंने पदस्थापना के दौरान पुलिस कार्यालय धमतरी सहित अलग-अलग थानों में कार्यरत रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा पालन किये। सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सहा.उप. निरीक्षक साहू को पुलिस अधीक्षक महोदय ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं दिये साथ में रहे स्टॉफ ने कहा की सउनि.साहू का व्यवहार काफी उत्तम है,स्वभाव से सरल है,लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है,विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किये। वहां पर उपस्थित सभी ने धनेश साहू के स्वास्थ्य, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना दिये। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव,रक्षित निरीक्षक धमतरी दीपक शर्मा,निरी.(एम) अखिलेश शुक्ला, उनि.(एम) चंद्र भूषण साहू,उनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय,सउनि.डोमार सिंह ध्रुव,राजेश दिवान, दूजराम सोनवानी,रिखी राम साहू,शिव मिश्रा,ईशु कुमार साहू, प्रआर.खगेश्वरी लांझे,विजय पति,विष्णु ध्रुव,डिगेश शर्मा,विपिन पांजिया,कमल साहू,संतोष भार्गव,कामता मरकाम सहित कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version