
सहा.उप निरीक्षक ने 38 वर्ष 09 माह एवं आरक्षक ने 31 वर्ष 04-माह तक दी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं
धमतरी । पुलिस विभाग में लगातार 38 वर्ष 09 माह तक सेवा देकर बुधवार दिनांक 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुये धमतरी जिले सहा.उप निरीक्षक अनिल केशरवानी जो वर्तमान में कंट्रोल रुम प्रभारी के रुप में कार्यरत थे।
एवं सेवा निवृत्त हो रहे आरक्षक संत कुमार नेताम अभी रक्षित केंद्र धमतरी में सेवाएं दे रहे थे।
सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय धमतरी में विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सेवा निवृत्त सउनि. अनिल केशरवानी एवं आरक्षक संत कुमार नेताम को सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा की सहा.उप निरीक्षक केशरवानी,एवं आरक्षक संत कुमार नेताम जो की लंबे समय से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए आज विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है।
सउनि० केशरवानी अपनी पदस्थापना के बाद रायपुर जिला,बलौदाबाजार जिला, धमतरी जिले के विभिन्न थाना-चौकी के साथ-साथ कंट्रोल रूम में कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया।
एवं आरक्षक संत कुमार नेताम द्वारा अपनी पदस्थापना के बाद दंतेवाड़ा जिला, बीजापुर जिला, धमतरी जिले में पदस्थ रह कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया।
एवं अपनी सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया।
पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सहा.उप निरीक्षक अनिल केशरवानी एवं आरक्षक संत राम नेताम को पुलिस अधीक्षक महोदय ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दिये।
साथ में रहे पुलिस स्टॉफ ने कहा की सउनि०केशरवानी एवं आरक्षक नेताम का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे सउनि केशरवानी, आरक्षक नेताम ने भी विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू ,उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव,श्री आर.के.मिश्रा,नेहा राव पवार,रक्षित निरीक्षक के.देवराजू,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव,रीडर दिनेश चंदेल,डिगेश शर्मा आर.राजकुमार शुक्ला, रामजी,खोमेश्वर सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।