धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 8 शासकीय सेवकों को गत दिनों पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और स्वस्थ रहने की कामना की। सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में व्याख्याता शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल राजेन्द्र कुमार मीनपाल, डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी कमलेश कुमार साहू, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल घोटगांव लोकनाथ देव, पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सुकदेव राम नेताम, प्रधानपाठक माध्यमिक शाला नगरी ज्योतिकांत साहू, माध्यमिक शाला धमतरी भूषण लाल सोनबेर, स्थल सहायक विद्युत यांत्रिकी, भारी संयंत्र, संभाग रूद्री ढेलूराम साहू और जल संसाधन विभाग बांध क्रमांक-02 के चौकीदार अंगद कुमार वर्मा शामिल हैं।