सेल्फी के चक्कर में छात्र ने गवाई जान, 24 घंटे बाद नदी से मिला शव

175

जशपुर । जशपुर में एक छात्र की सेल्फी के चक्कर में जान चली गई। दोस्तो के साथ नदी नहाने गये एक छात्र का पांव उस वक़्त फिसल गया जब वह सेल्फी ले रहा था । पाव फिसलते ही छात्र नदी के बहाव में जा फँसा । 24 घण्टे बाद गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से छात्र का शव नदी से बरामद किया गया।छात्र का नाम ऋषभ वर्मा बताया जा रहा है जो पत्थलगाव के पाली डीही का रहने वाला है ।

रविवार को वह अपने दोस्त के साथ पत्थलगाँव के किलकिला स्थित मांड नदी नहाने आया था ।नहाने के दौरान मृतक छात्र सेल्फी ले रहा था तभी वह अचानक अनबैलेन्स होकर नदी के बहाव में चला गया ।नंदी में बहते ही वहां पर अफरा तफऱी मच गई । नदी से बाहर निकालने वहां मौजूद लोगों ने पूरी कोशिश की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तब गोताखोरों को बुलाया गया । रविवार को सारा दिन मशक्कत करने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो सोमबार को फिर से कोशिश की गई। सोमबार की दोपहर किसी तरह उसके शव को बरामद किया गया।मृतक 10 वीं का छात्र बताया जा रहा है।