सेमेस्टर परीक्षा (दिसम्बर-जनवरी) 2024-25 समय सारणी संबंधी सूचना

69

धमतरी | पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के पत्र क्रमांक/11478/परीक्षा/सेमेस्टर/समय-सारणी/2024 रायपुर दिनांक 12.12.2024 व्दारा विश्वविद्यालयीन सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर-जनवरी 2024-25 की समय-सारणी घोषित कर दी गई है। घोषित समय-सारणी के अनुसार एम.ए./एम.एस.सी./एम.कॉम./प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 03.01.2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 25.01.2025 तक चलेगी। एम.एस.सी.होम सांईस तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 02.01.2025 से प्रारंभ होकर 16.01.2025 तक चलेगी। पी.जी.डी.सी.ए.प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 22,25,29 जनवरी 2025 को आयेाजित होगी। डी.सी.ए.प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 23,28 एवं 31 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। बी.बी.ए.प्रथम ,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 02.01.2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 01.02.2025 तक चलेगी। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 401, बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि सेमेस्टर परीक्षाएू विश्वविद्यालय की घोषित समय-सारणी के अनुसार प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक संचालित होगी। परीक्षार्थी निर्धारित तिथि एवं समय में प्रवेश पत्र के साथ महाविद्यालय में उपस्थित रहंे। समय-सारणी की विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी महाविद्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाईट का अवलोकन करें।