
धमतरी | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 परीक्षा केंद्र सेजेस कंडेल में परीक्षार्थी पूर्णतः तनावमुक्त होकर प्रसन्नतापूर्वक परीक्षा दिला रहे हैं। कक्षा दसवीं व कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा परीक्षा केंद्र सेजेस कंडेल में रोहित कुमार साहू व्याख्याता शास.उमावि.बिरेतरा को केन्द्राध्यक्ष बनाए गए हैं ने बताया कि केंद्र में हाईस्कूल कक्षा दसवीं में कुल 133 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें से सेजेस कंडेल के 56 हाईस्कूल झिरिया से 44 हायर सेकेण्डरी भोथली से 30 व 3 परीक्षार्थी क्रेडिट के तहत शामिल हो रहे हैं इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी कक्षा बारहवीं में कुल 174 परीक्षार्थी में से 122 सेजेस कंडेल 49 हायर सेकेण्डरी स्कूल भोथली व 3 परीक्षार्थी क्रेडिट के तहत शामिल हो रहे हैं।
केन्द्राध्यक्ष रोहित साहू ने बताया कि उनका प्रथम उद्देश्य परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरना है इसके लिए परीक्षा के डर को दूर करने व तनाव भगाने के लिए परीक्षा दिवस को परीक्षा कक्ष में बैठने के पूर्व परीक्षार्थियों के साथ अपनत्व भाव से स्वास्थ्य, खानपान व घरेलू हालात पर बातचीत की जाती है साथ ही परीक्षा पश्चात अगले पेपर की तैयारी हेतु आवश्यक टिप्स व बेहतर तैयारी करने प्रेरित किया जाता है।उक्त परीक्षा के सफल संचालन में सहायक केन्द्राध्यक्षों संतोष साहू, संतोष यादव, लिपिक कार्य में हेमलता सोनी, पर्यवेक्षकों में सेजेस कंडेल, हाईस्कूल झिरिया, हायर सेकेण्डरी भोथली के व्याख्यातागणो, सफाई व अन्य कार्यों में संलग्न चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गणेश प्रसाद साहू, राकेश साहू ,जितेंद्र सार्वा, एल एन साहू, रामशरण मिश्रा, धनंजय सोनकर, क्षत्रीय सर, बलराम तारम ,दिलीप अंदानी, चोवा राम धीवर, रेखा साहू, गुप्ता मैडम , दीप्ति शुक्ला, रेखा देहारी आदि शिक्षक गण अपने दायित्वों का शानदार निर्वहन कर रहे हैं।*