
छठ पूजा के अवसर पर रुद्रेश्वर महादेव घाट एवं आमातालाब में मातृ शक्तियों के साथ सम्मिलित होकर समस्त समाजजनों को दिए विधायक ने बधाई
धमतरी | हिंदू धर्म में सभी त्योहारों का विशेष महत्व होता है उसी प्रकार से हमारी धार्मिक सभ्यता मैं छठ पूजा हमारा विशेष पर्व है, जिसमें भगवान सूर्य देव एवं छठी मैया की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए मातृशक्ति उपवास रहती है इस पावन अवसर पर विधायक रंजना साहू ने समस्त समाज जनों की इस विशेष पर्व पर सूर्य उपासना एवं मातृ वंदना के अद्भुत संगम के छठ पूजा के अवसर पर महानदी के पावन तट रुद्रेश्वर महादेव घाट रुद्री एवं धमतरी के आमातालाब में मातृ शक्तियों के साथ पूजा अर्चना कर समस्त समाजजनों को विधायक ने बधाई दिए।
उन्होंने कहा कि अर्ध पानी में खड़ा होकर छठी मैया एवं सूर्य देव की पूजा मातृ शक्ति के द्वारा की जाती है, यह उपासना में का पर्व है जिसमें पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि सुरक्षा के लिए रखी जाती है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू ने मातृशक्ति के वंदन का पर्व की समस्त जनों को बधाई दी एवं भगवान सूर्य देव एवं छठी मैया से समस्त क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू एवं रुद्री सरपंच अनिता यादव ने उपस्थित सभी समाजजनों के पुजा में सम्मिलित होकर पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दिए।