
धमतरी | छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार शिविरों का निरीक्षण बुधवार को आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पीसी सार्वा ने किया। यह शिविर 11 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें आम नागरिक अपने विभिन्न आवेदन एवं शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निगम मुख्य कार्यालय सहित विभिन्न वार्डों में लगे शिविरों का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो। इन शिविरों के माध्यम से नागरिक पानी, सफाई, नाली, स्ट्रीट लाइट, नामांतरण, संपत्ति कर, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसे मुद्दों से संबंधित आवेदन कर रहे। इसके लिए निगम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए हैं, जिनमें प्रमुख हैं | बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव चौक ब्राह्मण पारा,हटकेश्वर नागदेव मंदिर,म्युनिसिपल स्कूल,कला मंच शिव मंदिर के पास जोधापुर इन स्थानों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याएं दर्ज करवा रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप शिविरों के माध्यम से जनता को त्वरित समाधान उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंचकर लाभ उठाएं।