
दीपा को अनुकम्पा नियुक्ति, इशिका को मिला श्रवण यंत्र | महापौर व कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण
धमतरी | राज्य सरकार के सुशासन तिहार के तहत बुधवार को धमतरी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत इंडोर स्टेडियम में भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग दो हजार आवेदनों में से 1905 का त्वरित निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर की मुख्य बातें:
नगर निगम क्षेत्र के 10 वार्डों से प्राप्त 1920 आवेदनों में से 1664 मांग से संबंधित तथा 256 शिकायतें थीं।
इनमें से 1905 आवेदनों का समाधान कर दिया गया है, जबकि 15 जटिल मामलों को राज्य स्तरीय कार्यालय भेजा गया है।
हितग्राहियों को मिला सीधा लाभ:
नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत सहायता राशि के चेक वितरित
राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र और ऋण पुस्तिकाएं वितरित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हितग्राहियों को घर की चाबियां सौंपी गईं
5 बुजुर्ग महिलाओं को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज कराने आयुष्मान वय वंदना कार्ड के दिए गए
124 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच
महिला स्व सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता, किशोरी बालिकाओं को पोषण कीट प्रदान
दीपा को अनुकम्पा नियुक्ति, इशिका को मिला नया जीवन
शिविर में दीपा रजक को उनके स्वर्गीय पिता श्री अजय रजक की सेवाओं के मद्देनज़र नगर निगम में भृत्य पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई।
वहीं, सोरिद नगर की 9 वर्षीय श्रवण बाधित बालिका इशिका को निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। उसके माता-पिता ने बताया कि यह यंत्र न केवल उसकी सुनने की क्षमता बहाल करेगा, बल्कि अब वह बोलना भी सीख सकेगी। परिवार ने सरकार को इस ‘जीवनदायिनी सौगात’ के लिए धन्यवाद दिया।
प्रशासनिक नेतृत्व की सहभागिता
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा,
“सुशासन तिहार के माध्यम से शासन-प्रशासन सीधे जनता के द्वार पहुंचा है। इसका उद्देश्य जनसमस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करना है।”उन्होंने धमतरी शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज सुधार, और युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी।
महापौर रामू रोहरा ने कहा
“सुशासन तिहार राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड है। पिछले 1.5 वर्षों में किए गए कार्यों का फीडबैक और मूल्यांकन इससे मिल रहा है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”
98% आवेदनों का समाधान
महापौर ने बताया कि 98 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण पूर्ण हो चुका है, और शेष शेष बचे हुए आवेदनों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।