सुशांत केस: कांग्रेस ने पूछा- संदीप सिंह का बीजेपी में किससे संबंध है, उसे कौन बचा रहा है?

676

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई की जांच जारी है. लेकिन इस मामले पर अब राजनीति भी गरमा रही है. कांग्रेस पार्टी लगातार संदीप सिंह का नाम लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने संदीप सिंह के बीजेपी से कनेक्शन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, सुशांत सिंह की मौत मामले में संदीप सिंह का नाम सामने आया है, आखिर संदीप का बीजेपी से क्या संबंध है, संदीप को कौन बचा रहा है.सिंघवी ने कहा, “सुशांत मामले पर बीजेपी के यार एक्सपोज हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में संदीप सिंह ने 53 बार महाराष्ट्र बीजेपी दफ्तर में फोन किए हैं. संदीप सिंह ने ही लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक बनाई थी. इस फिल्म के पोस्टर को उस वक्त के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया था. इसका मतलब संदीप सिंह कोई फिल्म प्रोड्यूसर नहीं है. “दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनने के बाद संदीप सिंह ने उनके आवास पर पहुंचने वाले पहले व्यक्तियों में से एक होने का दावा किया था. अब सीबीआई ड्रग्स से जुड़े आरोपों पर संदीप सिंह से पूछताछ करने वाली है.

बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार भी किया है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, “महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार रिया के वकील और दलाल के रूप में काम कर रही है. बड़े नेताओं, ड्रग माफियाओं और अभिनेताओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे देश ने कांग्रेस का ये रवैया देखा है. जब पूरे देश के सामने कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार की आलोचना होने लगी तो अब इन्होंने बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाना शुरू कर दिए.” बीजेपी ने नेता ने कहा, “महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार है. आज जिस तरह से चाहें संदीप सिंह और उसके परिवार की जांच कीजिए. आपको रोका किसे है. 65 दिनों तक सुशांत मामले की जांच महाराष्ट्र सरकार के हाथ में रही, तब राज्य सरकार मौन क्यों रही? तब उन्हें संदीप सिंह का कोई कनेक्शन नहीं दिखा. अब राज्य सरकार बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर खुद बचने की कोशिश कर रही है.” बता दें, 14 जून को सुशांत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता ने आत्महत्या की थी. दिवंगत अभिनेता के पिता के.के. सिंह ने बिहार में प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें सुशांत की प्रेमिका एवं बॉलीवुड अदाकारा रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को नामजद किया गया.