
इंश्योरेंस फॉर ऑल, टाटा एआईए ने निकाली जागरूकता रैली
धमतरी | पूरे देश सहित धमतरी जिले में टाटा एआईए द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य हर व्यक्ति का बीमा हो और हर व्यक्ति बीमा से सुरक्षित रहे ताकि आने वाले समय में उसे आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। इस उद्देश्य को लेकर टाटा एआईए द्वारा एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जनजागरूकता रैली पूरे देश सहित प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित धमतरी जिले में आयोजन किया गया। विभिन्न शहरों में इस जागरूकता रैली को निकालकर यह आह्वान किया जा रहा है कि हर व्यक्ति अपना बीमा करें ताकि किसी को भी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर टाटा एआईए द्वारा धमतरी के सोनकर प्लाजा स्थित ऑफिस से रैली निकालकर आमा तालाब होते हुए कचहरी चौक से मकई गार्डन की तरफ होकर अंत में अंबेडकर चौक से वापस सोनकर प्लाजा का रुख किया गया जिसमें टाटा एआईए के सभी सदस्य एवं कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं उच्च अधिकारी भी इस जागरूकता रैली में शामिल हुए।
टाटा एआईए के हरेेंक सदस्य द्वारा बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाली एवं आम जनता को पंापलेट बांट कर यह अलख जगाई गई कि हर व्यक्ति को अपना बीमा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोविड महामारी के समय हर व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था, उन सबसे बचाव का एक ही तरीका है। हर व्यक्ति का बीमा हो ताकि उसे व उसके परिवार को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े व सुरक्षित जीवन जी सके एवं सुरक्षित भविष्य की पहल कर सके। इस अवसर पर सीनियर डायरेक्टर ऑफ एजेंसी सचिन कामथ ने कहा कि बीमा एक कदम है अपने आप को एवं भविष्य को सुरक्षित नींव देने के लिए हर व्यक्ति को बीमा करना चाहिए। आज कुछ व्यक्तियों द्वारा बीमा को गलत समझा गया है। लेकिन बीमा एक ऐसा जरिया है जहां आप अपने आप को निज भविष्य के लिए सुरक्षित करते हैं। जागरूकता रैली में सीनियर डायरेक्टर ऑफ एजेंसी सचिन कामथ, डायरेक्टर ऑफ एजेंसी अनुज सिंह, स्टेट ट्रेनिंग हेड दीपक पांडे, एसोसियेट डायरेक्टर ऑफ एजेंसी अमित गुप्ता, क्लस्टर ट्रेनिंग मैनेजर अमित सिंह, ब्रांच मैनेजर विपिन पांडे, बीए मैनेजर आशीष कांट्रीकुला, बीए मैनेजर प्रशांत पांडे, पार्टनर राजेश साहू, सीबीए महेंद्र साहू, सीबीए महेंद्र ब्रम्हभट, सीबीए लिलेश्वर कुर्रे, एसबीए धर्मेंद्र देवांगन, मोहित द्विवेदी, खम्मन सिंह आडिल, विजय साहू, संजय छाजेड़, युवराज देवांगन, मनोज तिवारी, चैन नाग, भुनेश्वर नेताम, अनील चौहान, उपेंद्र साहू, हर्ष दास, उत्तम श्रीवास्तव, मनोज साहू, प्रदीप शर्मा, मनीषा साहू सहित भारी संख्या में लीडर, एडवाइजर रैली में मौजूद रहे।