
धमतरी | शहर के ख्याति नाम एवं मुखर पत्रकार तथा सांध्य दैनिक एमपी डीलक्स के संपादक सुधीर गुप्ता के छत्तीसगढ़ एडिटर एंड पब्लिक एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने पर ग्राम छाती में गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी तथा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी उक्त निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात राजधानी से धमतरी आगमन पर रास्ते में ही स्वागत करते हुए उनसे अपेक्षाएं किए की शहर की पत्रकारिता को एक नई ऊंचाई देने में उनकी मेहनत और लगन हमेशा अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक साबित हुई है प्रदेश स्तर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें कार्य करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है |
उससे फिर से क्षेत्र में पत्रकारिता जगत समृद्धि की ओर बढ़ते हुए एक नई ऊंचाई व दिशा प्राप्त करेगी बधाई देने वालों में अरुण बघेल, प्रीतम साहू ,दीनू राम, विजय धीवर, कमलेश बघेल ,प्रकाश बघेल, कुणाल कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।