
धमतरी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा जीजमगाव में “सुख शांति का आधार आओ करे ईश्वर से मुलाकात ” 7 दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है, शिविर के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय बहन शारदा साहू जी जनपद अध्यक्ष कुरूद माननीय भ्राता घनश्याम पटेल जी उप सरपंच,माननीय भ्राता बंशी पटेलजी ग्रामीण अध्यक्ष जीजमगाव ,राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी, ब्रह्माकुमारी नवनीता , ब्रह्मा कुमारी रेखा बहन,ब्रह्मा कुमारी जागेश्वरी बहन।
सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत 7 दिन तक चलने वाले शिविर का उदघाटन किया। अपने दिव्य उद्बोधन में सरिता दीदी ने कहा हर मनुष्य को सुखमय जीवन जीने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान की बहुत आवश्यकता है। समय की मांग है आध्यात्मिक सशक्तिकरण । हम सारा दिन मनुष्यो से ही मुलाकात करते हैं लेकिन भगवान से कभी भी मुलाकात नहीं करते है।यदि भगवान से रोज मुलाकात हो तो जीवन सुख शांति से भर जायेगा।
राजयोग मेडिटेशन ईश्वर से मुलाकात करने की कला सिखाता है। आगे सरिता दीदी ने सभी ग्राम वासियों को कहा आपके ग्राम में आप सभी के कल्याण अर्थ हमने ब्रह्मा कुमारी का सेंटर खोला है,जहा राजयोगिनी तपस्वी बहने रहकर सुबह श्याम ज्ञान योग सिखाती है। आप सभी सेंटर पर सुबह 7 से 12 एवम् संध्या 4 से रात्रि 8 बजे के बीच किसी भी समय एक घंटे के लिए जाकर ये ज्ञान अवश्य ले और अन्य सभी ग्राम वासियों को भी अवश्य भगवान के घर लेकर आए, 7 दिन तक आप सभी को परमात्म ज्ञान से भरपूर करने वाली राजयोग शिविर की मुख्य वक्ता ब्रह्मा कुमारी नवनीता बहन ने पहले दिन के शिविर में स्वयं का परिचय देते हुए कहा हम सभी इस शरीर रूपी वस्त्र को धारण कर इस सृष्टि रूपी रंगमंच पर पार्ट बजाने वाली एक अजर अमर अविनाशी आत्मा है,जो भृकुटी के बीच सितारे के रूप में चमकती है । आत्मा का वास्तविक घर परमधाम है । आत्मा के ज्ञान से हमारे अंदर आत्मा के मूल भूत 7 गुणों का अनुभव होता है जैसे ज्ञान,सुख शांति,प्रेम,आनंद,शक्ति और पवित्रता ।
यह शिविर प्रतिदिन संध्या 6.30 से 7.30 बजे तक 7 दिनों तक चलेगा । शिविर का स्थान है भाटा पारा,दुर्गा चौक, जिजामगांव । सभी ग्राम वासी शिविर का लाभ अवश्य लेंगे।