सुकमा में बड़ा मुंडा फूटा, एनएच-30 हुआ जलमग्र

169

रायपुर । सुकमा जिले के मुंडा (बड़ा तालाब) में अत्यधिक जलभराव के चलते यह टूट गया है। इसके चलते मुंडा के नजदीक से गुजरने वाले एनएच-30 पूरी तरह से जलमग्र हो गया है। आलम यह हो गया है कि पानी लोगों के दुकान और घरों तक पहुंच गया है, इससे यहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।

एनएच-30 बस्तर जिला मुख्यालय को सीधे कोंटा से कनेक्ट करता है। इसके निकट स्थित बड़ा तालाब में क्षमता से अधिक पानी जमा होने से यह ओव्हरफ्लो हो रहा था। लेकिन पानी की लगातार आवक होने के बाद इसका किनारा टूट गया और बड़ा तालाब का सारा पानी मुख्य मार्ग में आने लगा। यही नहीं सड़क से होते हुए सारा पानी आसपास के दुकानों और घरों में जा घुसा, इससे चारों ओर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना जिला प्रशासन को भी है, मगर अब तक राहत के कोई उपाय नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। दूसरी ओर एनएच-30 को फिलहाल वनवे कर दिया गया है। यहां से बड़ी मुश्किलों से वाहनों की आवाजाही हो पा रही है। समाचार लिखे जाने तक यहां जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई थी।