
धमतरी/कवर्धा | सितंबर को कलेक्ट्रेट स्थित ‘सियान जतन’में सीनियर सिटीजन समिति ने नई पहल करते हुए अपने 18 सेवानिवृत्त शिक्षक सदस्यों का श्रीफल,पेन और गुलाब का फूल भेंट कर सम्मान किया।सम्मानित होने वालों में श्री बी पी गुप्ता,श्री जी आर चन्द्रवंशी श्री के एल चौधरी(सभी सेवा निवृत्त प्राचार्य),श्री सुखीराम चंद्रवंशी,श्री अरुण आमदे,श्री महेश आमदे,श्री नरेंद्र चन्द्रा,श्री आदित्य कुमार श्रीवास्तव,श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव,श्री प्रकाश गुप्ता,श्री आई आर यादव,श्री रामशरण चन्द्रवंशी,एम जे खान(सभी सेवा निवृत्त व्याख्याता), श्री मोटघरे जी,श्री कैलाश तिवारी,श्री बिसाहू प्रसाद पाण्डेय,श्री संजय राठोर(प्रधान पाठक),श्री एम आर महोबिया से.नि. सहायक जिला क्रीडा अधिकारीश्री मुख्य अतिथि श्री रामटेके जी मुख्य शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक कवर्धा थे |
एवं अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य श्री मदन तम्बोली ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती मांभारती तथा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया,और डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर तथा शिक्षक की महत्ता पर समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव,अरुण आमदे और श्री एस एस जैन ने प्रकाश डाला।साथ ही आई आर यादव,आर के पाण्डेय,जी आर चन्द्रवंशी,सुखीराम चन्द्रवंशी,आर एस गुप्ता ने संबोधित किया।श्री चन्द्रहास ठाकुर ने शिक्षकों पर केन्द्रित कविता सुनाई।मुख्य अतिथि श्री रामटेके जी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान प्राचीन भारत से होते आ रहा है आपकी सेवाओं को समाज सदैव वन्दन करता है।मै आगामी वर्षों से शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम रखूंगा।कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मदन तंबोली ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में संरक्षक श्री प्रेमचन्द जैन,श्री नीरज मनजीत और सभी सदस्य उपस्थित थे।मंच संचालन जैन साहब तथा आदित्य श्रीवास्तव ने किया।आभार प्रदर्शन श्री एस एस जैन ने किया।