
रायपुर | छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और यहां सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा विशेष रूप से उपस्थित थी। उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर सिंहदेव का मुंह मीठा कराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिष्ठान खिलाकर महाराज साहब का मुंह मीठा कराया और उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पीसीसी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।