सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे कुरुद किया शिवमहापुराण कथा का श्रवण

45

शिवमहापुराण कथा श्रवण करने सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे कुरुद, धर्मांतरण को रोकने की जरुरत बताई

कुरुद/धमतरी । कमला देवी श्रीधर परिवार द्वारा राजिम रोड भरदा कुरुद के पास आयोजित गौरीशंकर शिवमहापुराण कथा के छठवें दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को दोपहर में कथा स्थल पहुंचे |अतिथि दीर्घा में बैठकर सहपत्नीक कथा का श्रवण किया। उन्होंने शिवमहापुराण कथा के माध्यम से धर्मांतरण को रोकने का आह्वान किया।


प्रसिद्ध कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत व मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर एवं मुख्य जजमान शामिल हुए।  सीएम श्री साय ने उपस्थित लाखो श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि यहां इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। यह प्रदेश माता कौशिल्या की धरती है और ऋषि मुनियों की  स्थली है। छत्तीसगढ़ में अध्यात्म का विकास हो रहा है। पहले सुनने में मिलता था कि लोग अशिक्षा व गरीबी के कारण धर्म परिवर्तन कर लेते थे लेकिन देखने को मिलता है कि पढ़े लिखे सम्पन्न लोग भी धर्मांतरित हो रहे जिसके कारणों को जानना व उनकी घर वापसी कराना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का काम हो रहा है उसे शिव महापुराण की  कथा सुनकर रोकने का प्रयास करें तो सार्थक हो जाएगा। सनातन धर्म को खंडित करने वालों को रोकें। हिंदुओ के सम्पर्क में रहे। जिसके लिए अच्छा काम करने की जरुरत बताई।उन्होंने कहा कि इतने कड़ी धूप और गर्मी में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि हमारा सनातन धर्म मजबूत हो रहा है।