
रायपुर । बेरोजगारी भत्ते की बाट जोह रहे युवाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तीसरी किश्त की राशि जारी कर दिया है। बेरोजगारी भत्ता पंजीकृत बेरोजगारों के बैंक एकाउंट में सीधे ट्रांसफर होगा।
छत्तीसगढ में बेरोजगारी भत्ता पाने वाले पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या 1 लाख 22 हजार के आसपास है। इन्हें अब तक 31 करोड़ की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दे चुके हैं। आज तीसरी किश्त के रूप में लाखों युवाओं के बैंक एकाउंट में सीधे राशि ट्रांसफर की जा रही है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम बघेल वर्चुअली 31.71 करोड़ रुपए की तीसरी किस्त जारी कर चुके हैं। पहली और दूसरी किस्त में युवाओं को कुल राशि 80 करोड़ 72 लाख 20 हजार रुपए राशि प्रदान की जा चुकी है।