
स्कूली छात्र छात्राओं को पेड़ मित्र समझने एवं वन से होने वाले फायदे के संबंध में दी गई जानकारी
धमतरी । इसी तारतम्य में आज सीएएफ.पुलिस कैंप बहीगांव (सीतानदी)प्रभारी एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से वन मितान जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
जहां पर ग्राम घठुला,रतावा,आमगांव,के स्कूली छात्र छात्राओं को वन के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
बहीगांव कैंप प्रभारी अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा भी छात्र छात्राओं को वन संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया,एवं यह भी बताया गया की पेड़ हमारा मित्र है हमें पेड़ का पौधे का सुरक्षा करना चाहिए और हमें जितना हो सके पौधे लगाना चाहिए जिससे हमें आक्सीजन मिल सके।
एवं वन से हमें औषधि,वनोपज मिलती है, पेड़ हम सभी को हमेशा कुछ ना कुछ देती है,हम पेड़ों को कुछ नही देते हैं,
हम संकल्प लें की हमें पेड़ों को नहीं काटना है।
साथ ही पुलिस को भी अपना मित्र समझना चाहिए क्यों पुलिस अच्छे लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करती है और बुरे लोगों के साथ सख्ती से पेश आते हैं।
सभी छात्र छात्रों को कैंप प्रभारी के तरफ से स्कूली बच्चों को नास्ता एवं चाकलेट वितरण किया गया।
उक्त वन मितान जागृति कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी सिहावा रेंजर श्री देवांगन, डिप्टी रेंजर श्री नाग अतिथि रतावा जनपद सदस्य श्री उमेश देव, रतावा सरपंच श्रीमती गिरिजा देवी देव, बिरनासिल्ली सरपंच श्रीमती उर्मिला सोरी, घठुला के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं एवं रतावा के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं आमगांव के शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं एवं सीएएफ. पुलिस कैंप सीता नदी (बहीगांव)के प्रभारी श्री अर्जुन सिंह ठाकुर वरिष्ठ प्लाटून कमांडर, श्री नेहरू साहू एपीसी. यादव,एपीसी.एपीसी.एक्का एवं कैंप के पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।