
धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलौटी में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। संस्था प्रमुख श्रीमती बी पदमा राजेश बघेल के निर्देशन में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह मां सरस्वती, महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कु. नेहा मेश्राम , कु. डिंपल भोसले द्वारा सरस्वती वंदना व सदभावना गीत की प्रस्तुति दी। एन एस एस प्रतिनिधि रविकुमार एवं कु. टि्वंकल साहू ने अपने विचार रखे। ए के यादव एवं जे एन सोनवानी ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा व चरित्र निर्माण की शिक्षा दी। कार्यक्रम अधिकारी एस के जैन द्बारा एन एस एस के स्थापना के उद्देश्य, इतिहास व विवेकानंद , महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन श्रीमती बी पदमा राजेश बघेल द्बारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ए के यादव , जे एन सोनवानी , एस के ध्रुव , सी पी साहू, एच आर साहू , वाय के सेन , एन आर साहू, आर पोर्ते मेडम एच के साहू, नीलम साहू , फिरता राम रजक , भोजराज साहू का योगदान रहा।