सिलौटी में नशा मुक्ति छत्तीसगढ़ अभियान व कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर का आगमन हुआ

52

स्थान – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -सिलौटी सिलौटी में नशा मुक्ति छत्तीसगढ़ अभियान व कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम कार्यक्रम में कलेक्टर का आगमन हुआ

 धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिकविद्यालय -सिलौटी में चेतना के तहत विधालय में नशा मुक्ति, स्वच्छता व जल संरक्षण पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों से समाज को जागरूक करना व विधालय में नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करना है। इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश अविनाश मिश्रा, कमिश्नर प्रिया गोयल, एस डी एम पीयूष तिवारी रहे । तथा अध्यक्षता संस्था प्रमुख बी पदमा राजेश ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को नशे की आदत और उससे होने वाले शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभाव और उनसे बचने के उपायों पर विडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिलाधीश अविनाश मिश्रा ने छात्रों के कैरियर विकल्पों , खेल तथा आत्ममूल्यांकन करने, अपने रुचियों को पहचानने तथा समय प्रबंधन के महत्व बल दिया । साथ ही कैरियर के नवीन क्षेत्रों जैसे स्टार्टअप, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सेक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी प्रकाश डाला। छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपने केरियर से सम्बंधित जिज्ञासाओं का प्रश्न पुछकर समाधान भी प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन चम्पेश्वर साहू ने किया। इस कार्यक्रम सफल बनाने में सरपंच अनिल राव शिन्दे, गिरधारी साहू, गायत्री साधक राजकुमार साहू, कौशल प्रसाद साहू ,अजय कुमार यादव, जयनारायण साहू, संतोष कुमार जैन, संतोष ध्रुव, हुलास राम साहू, युगल सेन, निर्भय राम साहू, आर पोर्ते, रानी साहू, नीलम साहू, एच के साहू, यशोदा साहू, आकाश साहू, भोजराम साहू व छात्र छात्राओं का योगदान रहा।