
Dhamtari |शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलौटी के द्वारा धमतरी जिला स्वीप कार्यक्रम अधिकारी जिला सी ई ओ के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम सिलौटी की गलियों में नारा व गीत के माध्यम से मतदाताओं को सशक्त , सतर्क, सुरक्षित व जानकार बनाने , नये व युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने , मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने ,भय व पक्षपात से रहित होकर मतदान करने व वोटर हेल्पलाइन एप का इस्तेमाल करने तथा फार्म -6 भरने की जानकारी दी गई। रैली को सफल बनाने में श्री जे.एन. सोनवानी, एस.के .जैन , एन आर साहू , वाय के सेन , एच आर साहू , एन के साहू एवं प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों का योगदान रहा।