सिलीडीह में सम्पन्न हुआ छ:दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर

162

धमतरी । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पूरे देश भर में युवाओं को नई दिशा देने उनके मन में देश प्रेम की भावनाओं को जाग्रृत करने एवं व्यक्तित्व के विकास के लिये गायत्री शक्ति पीठ श्रीराम गौशाला सिलीडीह (भखारा) में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के द्वारा ब्लाक स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन दिनांक 15 से 19 मई तक हुआ । जिसमें 30 से अधिक गांव के 16 से 30 वर्ष के 160 से अधिक युवाओं ने भाग लिया! प्रांतीय प्रशिक्षक डा कुंती साहू  चम्पेश्वर साहू,  लेखराम साहू,  दिलीप निर्मलकर, चेमनलाल साहू, सुश्री श्रद्धा साहू, सुश्री किरन साहू ने पांच दिनों तक युग ॠषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिये प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया।

जिसमें कैरियर गाइडेंस, सफलता के सूत्र, व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र, बुद्धि बढा़ने के वैज्ञानिक उपाय, कर्म फल का सिद्धांत, तनाव प्रबंधन, योग, स्वस्थ रहने की कला, संस्कारों का विज्ञान एवं बाल संस्कार शाला का प्रशिक्षण दिये ।

पांचवा दिन 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ करके शिविर का समापन किया गया! जिसमें 66 युवाओं ने गायत्री मंत्र की दीक्षा ली। 19 बाल संस्कार शाला खोलने के लिये तैयार हुये। यज्ञ में 7 बहनों ने अपना गर्भ संस्कार कराया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री शोभा राम यादवजी (वरिष्ठ नागरिक सिलीडीह) , विशेष अतिथि के रुप में श्री अजय कुमार यादवजी (व्या. शा उ मा वि सिलौटी)श्री प्रहलाद साहू (सहा.प्रबंध ट्रस्टी सिलीडीह) श्रीमती दुर्गेश नंदनी ट्रस्टी ,  रोहित साहू ,  उपांसू साहू , गणेश देवांगन,  घनश्याम देवांगन ,  गणेश बैस , पोखराज साहू ,श्रीमती चंद्रवती साहू ,  मती बबीता साहू, श्रीमती मनटोरा निषाद, श्रीमती लता देवांगन , संतराम निषाद , डामन साहू , लिकेश साहू , टीका राम साहू ,श्रीमती लक्ष्मी साहू( जिला महिला संगठन)  कौशल साहू (युवा प्रकोष्ठ) धमतरी की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन श्री दुलार सिन्हा जी ने किया।