सिंधी समाज के युवाओं ने अब तक बांटे 1300 पैकेट खाद्य सामाग्री

557

राजेश रायचुरा

धमतरी ।पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी के अंतर्गत फरिश्ते योजना की तरफ से आज तक 1300 पैकेट बाटे जा चुके है इसी क्रम अनुसार सभी बस्तियों में या जो जरूरतमंद लोग हैं उन लोगों को राशन दिया जा रहा है राशन में आलू प्याज चावलअचार मिक्स तेल नमक चाय पत्ती हल्दी मिर्ची धनिया आटा बड़ा . नहाने का साबुन राहर दाल. हरी सब्जियां टमाटर मिर्च कपड़ा धोने का साबुन सर्फ चना आदि सामग्री शामिल है. साथ ही रोज सुबह निगम कर्मचारी (स्वच्छता अभियान) वालो को नास्ते के पैकेट दिए जा रहे है इसके अलावा रोज शाम को शहर सभी पुलिस सेवा वालो को भी नास्ता करवाया जा रहा है।समाज की तरफ से सेवादारी राजू लालवानी सोनू जसूजा रोमी सावलानी ईश्वर लालवानी अशोक चारवानी सोनू वाधवानी नरेश शामनानी कमल वाधवानी कमल केसवानी दौलत वाधवानी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. महेश रोहरा अध्यक्ष पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी ने
सभी दानदाताओं का जिन्होंने फरिश्ते योजना में अपना दिल खोलकर दान दिया है उनके प्रति आभार जताया है साथ ही अपील करते हुए कहा की


किसी भी भाई बहन को अगर राशन या किसी अन्य समस्या हो रही है इस महामारी के बाजार बंद होने के कारण वह निःसंकोच संपर्क करे उसकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा नीचे दिए गए मेरे नंबर पे संपर्क कर सकते है
9425204963/8435504963.