
धमतरी | कुरूद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत परिक्षेत्र साहू समाज बानगर कोकड़ी में मां कर्मा की जयंती व वार्षिक अधिवेशन के सुअवसर पर अतिथिगण पूर्व सांसद चंदूलाल साहू , छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमन्त साहू, जिला साहू समाज अध्यक्ष दयाराम साहू, चितरंजन साहू, मालक राम साहू, कामता साहू, प्रेमलाल साहू
शामिल हुए, अपने अतिथि उदबोधन में चंदूलाल साहू ने साहू समाज को आगाह किया कि हमारे समाज के लोग धर्मपरिवर्तन कर रहे यह सोचनीय है हमे उन लोगो से बचना चाहिए जो स्वार्थ वश लोगो को गुमराह कर उनका ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन करा रहे है,
लक्ष्मीकांता साहू ने साहू समाज की एकता पर गर्व महसूस करते कहा की एक समय में हमारा समाज पिछड़ा समाज की श्रेणी में आता था लेकिन आज मानवीय उन्नति के सभी क्षेत्रों में चाहे वह कृषि हो, व्यापार, उद्योग, शिक्षा , स्वास्थ्य में प्रगति की है।
लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश में साहू समाज की एक तरफा बहुलता के बाद भी हम राजनीति के क्षेत्र में अभी भी पीछे है। विधान सभा हो या लोकसभा जब भी राष्ट्रीय पार्टी से साहू समाज को प्रतिनिधित्व मिलता है तो एकजुटता से उसे जिताने का भरसक प्रयास होनी चाहिए । यह हमारे समाज के लिए गौरव का क्षण होगा कि हमारे समाज से भी विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री है। दयाराम साहू ने धर्म परिवर्तन कराने वाले को आड़े हाथों लिया व समाज में रोटी बेटी का प्रकरण में बिना डाड़ बोड़ी के सादगी से संचालित हो।
कामता साहू तहसील साहू समाज अध्यक्ष भखारा ने सतयुग व कलयुग को परिभाषित करते हुए इस कलयुगी समय में नारी शक्तियों को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह जीवन को जीवटता से लड़ने की प्रेरणा दी
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।