साहू समाज ने कराया 20 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह

47

साहू समाज के साथ अन्य समाज के जोड़ों का भी हुआ आदर्श विवाह

धमतरी। जिला साहू संघ धमतरी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र साहू संघ डोमा के तत्वाधान में समाज को संगठित, आडंबरमुक्त, संस्कारी, मितव्ययी बनाने हेतु सनातन, सामाजिक, हिंदुत्व संस्कारों को लेकर सामाजिकजनों के साथ सर्व समाज के सहयोग से ग्राम गुजरा में तेली जातरा एवं आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया l जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री राजेंद्र साहू एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रहलाद साहू ने बताया कि अनावश्यक खर्चों, दिखावा से बचने आदर्श विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है l इससे सभी वर्गों को फायदा होगा। आदर्श सामूहिक विवाह में साहू समाज के साथ ही अन्य समाज के जोड़ो का भी आदर्श विवाह हुआ है। इन जोड़ों का हुआ विवाह प्रदीपा साहू डुमरपाली संग दुष्यंत कुमार ढीमरटीकुर, छाया साहू भखारा संग जितेंद्र कुमार साहू बोरझरा, कुम्भलता साहू खुरसेंगा संग फनीश कुमार साहू भाठागांव, सविता साहू मड़ेली संग प्रेमचंद साहू राखी, वर्षा साहू सुपेला संग हेमंत कुमार गोगांव रायपुर, मिनाक्षी साहू चरमुड़िया संग जीतेन्द्र कुमार साहू चरमुड़िया, लता साहू भेंडरा संग द्वारिका प्रसाद साहू भरर, डुगेश्वरी साहू कचना संग उत्तम कुमार साहू राखी, केशरी साहू सिलघट संग चंद्रसेन साहू बेलोदी, डुलेशवरी साहू परसाही संग डिगेंद्र कुमार साहू फेकरी, पूजा साहू सेलदीप संग सोमनाथ साहू अमलीडीह, चंद्रकला साहू जुनवानी संग तुषार साहू भटगांव, तुलसी साहू खुरसेंगा संग राकेश साहू चंडी, टिकेश्वरी साहू नागाबुड़ा संग किशनलाल साहू बगौद, चम्पा साहू हसदा संग थानेश्वर साहू अमलीडीह, लक्ष्मी साहू मुजगहन संग मोहित साहू बोरझरा , चंचल साहू बोदाछापर संग पीयूष कुमार साहू देवरी, गरिमा साहू दर्री संग पंकज कुमार दर्री, लक्ष्मी डोमा संग उनेश कुमार तरसीवा, रमतीला खिलोली संग रुपेश कुमार आमापारा का सामूहिक आदर्श विवाह वैदिक मन्त्रोंचार पूरी विधि विधान के साथ यज्ञाचार्य ओमप्रकाश साहू द्वारा संपन्न कराया।

कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू, पूर्व धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, पूर्व कार्यवाहक प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष शांतनु साहू, जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू, सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन केशव साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, जनपद सदस्य वर्षा गुलशन साहू, सरपंच ग्राम पंचायत गुजरा शांति ध्रुव, डोमा परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रहलाद साहू, उपाध्यक्ष चंद्र कुमार साहू, गणेश्वरी साहू,डोमार साहू, भीषम साहू, जिला पदाधिकारी तोरणलाल साहू, केकती साहू, यशवंत साहू, अमरदीप साहू, सहदेव साहू, रामभरोसा, युवराज, गोकुल, गौकरण, रेखा, चन्द्रकला, देहुति, यमुना, विजयलक्ष्मी, पूर्णिमा, चोवाराम, गणेशराम, डॉ.भूपेंद्र, नरेंद्र, निरंजन, नंदकुमार, गोपीकिशन, महेंद्र, शिवनारायण, तेजराम, केशव, मंजूषा, भागेश, डीपेंद्र, मेवालाल, नरोत्तम, पवन, राजेंद्र, वीरेंद्र, योगेश्वर, खम्मन, पुनाराम, गीताराम, उपेंद्र साहू, देवा, पवन, डॉ. ललित, विनेश्वर, गुपेश, हेमंत, दयाराम, मनोज, डॉ. मुकेश, लक्ष्मण, देहुति, वीरेंद्र, किरण सोनबेर, श्यामलाल, लेखराम, जयप्रकाश, दयारामसाहू, बिशालराम साहू, उत्तम साहू, तहसील अध्यक्षगण कामता, रोहित, गोपाल, राधेश्याम, तोषण, पुनीतराम, अनराज, कौशलदेवी, सुभाष, पेमंत, सखाराम, लवकुमार, परिक्षेत्र अध्यक्षगण नीलमणि, होमेंद्र, गिरधारी, रामचंद्र, जितेंद्र, दिलेश साहू, मदन साहू , नीलमणि, पिताम्बर, राजेंद्र, नारायण, डेरहुराम, हंसराज, नंदकुमार, ज्ञानेश्वर, ललित चौधरी, नारद, निरंजन, रामकिशुन, बलराम, रिखीराम, प्रेमलाल, रामप्यारी, पोखराज, पोषण, कमलेश, कार्तिक, जीवन, नारद, रोहित, छन्नूराम, गयाराम, मनहरण, जन्मेय, सुरेश, जयकृष्णा, प्रदीप, अनिरुद्ध, नेमसिंह, वरुणकिरण, माहेश्वरी, डोमारसिंग, डालेश्वर, राजेंद्र, रेलहा, छेदनराम, श्यामसुंदर, विजयगौतम, चंद्रभागा, रामकुमार, यशवंत, जितेंद्र, रामेशर, गायत्री, लिखनलाल, भरत, भुनेश्वरी, टीकाराम, नन्दझारुखा, माधवेंद्र, मानिक, दीपेश्वरी, मीलूराम, भोलाराम, राकेश, राजू, ग्रामीण अध्यक्ष राजाराम, श्यामलाल, कलीराम, चुबकलाल, पोखन, नरेश, कृष्ण, महेंद्र, देवाराम, बालीराम साहू, उत्तरा गंजीर ,सेवती, खिलेश्वरी, ओमकुमारी, जामाबाई, कोमीन, चंद्रवती, बबीता, लक्ष्मी, साधना, फविष्यलता, गंगा, अमरीका, सुमित्रा,, रामोतिन, यशोदा, फूलबती, नेमीन, आशो, लता, संतोषी, गायत्री, राही, रेखराम, डामनलाल, लिकेश, चुरनलाल, नंदकुमार, हेमंत, नेकराम, लोमश, खिलूराम, सनद, बलराम, मोहन, बृजभान, चौथराम, धरम, देवदत्त, लालाराम, भगवानी, ओमप्रकाश, लुकेश, हेमंत, दिलीप, इंद्रजीत, लुकेश, अजय कुमार, मोहन, किशोर, डामेश, मनोज, लेखराम, द्वारिका, गुहरी, द्विजराम, अश्वाराम, उत्तम, माघोराम, राजेश, बालमुकुंद, नन्दलाल, पुरानिक, रुपेश, प्रेमलाल, दीपक साहू के साथ जिला, समस्त तहसील, परिक्षेत्र, एवं ग्रामीण साहू समाज के साथ सर्व समाज के पदाधिकारीगण एवं सामाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन जिला साहू संघ धमतरी के सचिव लीलाराम साहू ने किया।