
साहू समाज नवांगांव (कंडेल) में सामूहिक करूं भात कार्यक्रम के आयोजन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू रही मुख्य अतिथि, श्रीमती रंजना साहू ने समाज की एकता और संस्कृति की सराहना की
धमतरी | ग्राम नवांगांव (कंडेल) में साहू समाज द्वारा छ त्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकपर्व तीज के अवसर पर सामूहिक करूं भात कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य रामाधार साहू और ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री लीलाराम साहू, घनाराम साहू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में गांव की तीजहारिन माताएं बहनें, समाज की मातृशक्ति, युवावर्ग एवं वरिष्ठजनों की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराएँ हमारी पहचान हैं। ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है और आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने साहू समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज की जागरूकता, संगठन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसे आयोजन समाज की एकता परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को सहजने का माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम में पारंपरिक व्यंजनों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जहाँ तीजहारिन माताओं बहनों ने करूंभात, खीर, और स्थानीय पकवानों का आनंद ग्रामीणों ने मिलकर उठाया। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक बन गया। समाज के पदाधिकारियों एवं युवाओं ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों, तीजहारिन माताओं बहनों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन, ग्रामवासी एवं माताएं बहनें उपस्थित रहे।