
धमतरी । जिला साहू संघ धमतरी द्वारा जनजागृति के लिए समाज के युवतियों को द केरल स्टोरी फिल्म दिखाया गया l फिल्म द केरल स्टोरी समाज के महिलाओं, युवतियों को जागरूक करते हुए अपने परिवार, समाज देश के प्रति वफादार और तटस्थ रहने सीख देती है l
साहू समाज द्वारा अपने समाज के युवतियों को फिल्म दिखाकर जागरूक करने की पहल को सर्व समाज नें प्रशंसानीय, अनुकरणीय कार्य बताया l फिल्म देखने के बाद नें युवतियों प्रतिक्रिया में लव जिहाद के प्रति आक्रोश और अपने परिवार, समाज, देश, धर्म के प्रति वफादारी, आस्था नजर आ रही थी l क्योंकि इस फिल्म में एक छात्राओं को किस प्रकार धीरे से उनका ब्रेनवाश करके उनको गलत रास्ते पर ले जाया जाता है और जाने के बाद कैसे उनका जीवन तबाह हो जाता है। मर- मर कर जीने को मजबूर हो जाते हैं ।
आगे युवतियों नें जिला साहू संघ धमतरी का आभार व्यक्त करते हुए गलत संगति से दूर, सजग रहकर अपने साथ अपने परिवार, समाज और गांव के युवतियों को भी सजग करनें की बातें कही l