साहब, कोरोना काल में हमारी दुकान पांच माह से बंद है, रोजी -रोटी की चिंता सता रही

747

व्यापार में छूट देने की मांग को लेकर साउंड एवं लाइट एसोसिएशन ने निकाली रैली

धमतरी | कोरोना संक्रमण काल मे कई व्यवसाय प्रभावित हुए है | कई लोगों  का रोजगार  छीन गया है | ऐसे में उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को धमतरी जिला एसोसिएशन साउंड डीजे, लाईट, टेंट, धुमाल व केटर्स ने रैली निकालकर मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।मुख्य मार्गो से होते हुए रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न प्रकार की पोस्टर लेकर सरकार से स्थिति को देखते हुए उन्हें व्यापार मे छूट देने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते महीनों से लाइट एवं साउंड सिस्टम कार्य पूरी तरह से बंद है| ऐसे में इनके संचालको एवं आश्रित लोगो को अब रोजी -रोटी की चिंता सताने लगी है|

लंबे समय से कार्य बंद होने से उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | ऐसे में उन्हें रोष पनपने लगा है| धमतरी साउंड एवं लाइट एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि कोरोना संकट के कारण विगत पांच माह से लाइट एवं साउंड कार्य पूरी तरह से बंद है| जिसके कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |