
सावन के पावन तीसरे सोमवार को महापौर रामू रोहरा जी ने रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में की गंगा आरती
“बोल बम समिति” के विशेष आमंत्रण पर पहुंचे रूद्री – शिवमय हुआ वातावरण
धमतरी | सावन मास के तीसरे सोमवार को रूद्री स्थित पवित्र रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित गंगा आरती में नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा जी ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम बोल बम समिति के द्वारा अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। गंगा आरती की दिव्य ज्योति और “हर हर महादेव” के गूंजते जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण शिवमय हो गया। शिवभक्तों की भीड़, डमरू की ध्वनि, और गंगा जल की पावन छटा ने सभी भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा जी ने कहा – “सावन मास शिव उपासना का सबसे श्रेष्ठ काल है। ‘बोल बम’ जैसे आयोजन समाज को भक्ति, ऊर्जा और संस्कारों से जोड़ते हैं। भगवान शिव की आराधना से समस्त कष्टों का निवारण होता है। इस पावन आयोजन का हिस्सा बनकर मैं स्वयं को धन्य मानता हूँ।” गंगा आरती के बाद महापौर जी ने श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।