
पावन सावन सोमवार पर दुग्ध महासंघ अध्यक्ष ने सहपरिवार की भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना
धमतरी | सावन के सातवे सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित अध्यक्ष विपिन साहू ने सहपरिवार शंकर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किये.एवं सबके कल्याण सुख समृद्धि ख़ुशहाली और शांति की कामना की.इस पावन अवसर पर विपिन साहू ने कहा कि भगवान भोलेनाथ बड़े दयालु हैं भक्तो को मनवांछित वर देते हैं.भगवान भोलेनाथ की कृपा से भाग्य को बदला जा सकता है,
सावन के पावन महीने में भगवान शिव को जल दूध बेलपत्र धतूरा शहद आदि उनके प्रिय वस्तुए अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं और यदि वे प्रसन्न हो जाते हैं तो भक्तो का कल्याण हो जाता है.सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की आराधना से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है जिससे हमारे पापो का नाश होता है, बुरे कर्मो का बंधन टूटता है.इस मास में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती दोनों ही शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हैं।भगवान शिव का पूरा परिवार, गण और अवतार इस मास में प्रसन्न मुद्रा में वरदान देते हैं अत: सावन मास का विशेष महत्त्व है |