
पुलिस अक्षीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समस्त सोशल साईट्स के यूजर एवं ग्रुप एडमिन ध्यान रखे कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट विवादित बाते, साम्प्रदायिक सौहार्द्र खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में विवाद बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज, पोस्ट चित्रण या विडियों फैलाता अथवा प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति को ग्रुप के सदस्य को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिए मना करें, न मानें तो उस व्यक्ति को तत्काल ग्रुप से हटा दें, साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी धमतरी पुलिस के कंट्रोल रूम के *व्हाट्सप्प नं.9479192299* में अनिवार्य रूप से सूचित करें। यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नही निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सप्प, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरे पोस्ट / शेयर / फारवर्ड / कमेंट करता है जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जावेगी।
इसलिए आप सभी से अपील है कि ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट / शेयर / फारवर्ड / कमेंट करने से बचें और जिम्मेदार नागरिक बने।