
जिले में अभियान चलाकर अवैध शराब बेचते,अवैध रुप से शराब पीने का सामान मुहैय्या कराने हुये,सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले पर कुल 15 प्रकरण पर की गई कार्यवाही
72 पौवा देशी प्लेन कीमती 6760/-रुपये,62 पौवा देशी मशाला किमती 6820/-रुपये,2 लीटर महुआ कच्ची महुआ शराब 200/- बिक्री रकम 1860/- रुपये जुमला 15640/-किया गया जप्त
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2),34(1)ख,36च(1), 36(सी)के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाकर अलग अलग थानों में आबकारी एक्ट के तहत अलग अलग मामले में की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा असामाजिक गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।
धमतरी | जिस पर एसडीओपी.कुरुद, एसडीओपी.नगरी, एवं एसडीओपी. धमतरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धमतरी,अर्जुनी, रूद्री,कुरूद,भखारा, मगरलोड,दुगली,नगरी सिहावा पुलिस द्वारा अलग अलग आबकारी एक्ट के धारा में अभियान चलाकर की गई आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही।
थाना कुरुद से-01-कुरूद बस स्टैंड में आम जगह में आरोपी मुकेश साहू पिता बसंत साहू उम्र 33 साल साकिन संजय नगर कुरूद मेंआरोपी द्वारा आम जगह पर शराब पीने का संसाधन मुहैय्या उपलब्ध कराने वाले के विरुद्ध अपराध क्रं. 390/23 धारा 36(C)1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया वैधानिक कार्यवाही।
02 ग्राम सेलदीप मोड़ के पास आरोपी रवि शंकर विश्वकर्मा उर्फ रवि पिता सोमनाथ विश्वकर्मा उम्र 21 साल ग्राम मंदरौद के आरोपी द्वारा 14 नग देशी मसाला पौवा कीमती 1540/- रुपए बिक्री रकम 320/- बिक्री करते रंगे हाथ पकड़े जाने के विरुद्ध अपराध क्र.391/23 धारा34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई।
03 शासकीय कॉलेज कुरूद मोड़ के पास आरोपी रूप राम चक्रधारी पिता राजूराम चक्रधारी उम्र 31 साल साकिन दानीपारा कुरुद द्वारा आरोपी द्वारा 48 नग देसी मसाला शराब कीमती 5280/रूपए बिक्री करने हेतु शराब रखे हुए रंगे हाथ पकड़े जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद के अपराध क्र.392/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना भखारा से-:
(1)-ग्राम कुर्रा देशी शराब दुकान के सामने रोड किनारे आरोपी अभय देवांगन पिता गणेश देवांगन उम्र 48 साल द्वारा अवैध रुप से चखना दुकान में लोगों को शराब पीने का सामान मुहैय्या कराते रंगे हाथ पकड़ा गया,जिससे एक 180ml वाली देशी प्लेन शराब की सीसी में करीबन 20ml भरी हुई एक नग डिस्पोजल गिलास जप्त कर 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
(2) सेमरा मोड़ के पास ग्राम सेमरा के पास आरोपी किशन निषाद पिता घनश्याम निषाद उम्र 32 साल साकीन सेमरा द्वारा एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 16 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ml शराब भरी हुई जुमला शराब 2.880 लीटर कीमती 1280/- बिक्री रकम 100/- कुल जुमला 1380/ रूपये जप्त कर थाना भखारा द्वारा धारा 34 (1) ब आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
*(03)*-आरोपी मिथिलेश कुमार साहू पिता भूखन साहू 22 साल साकिन हंचलपुर द्वारा सिलघट मोड़ भखारा के पास आम जगह पर शराब सेवन करते पकड़ा गया, जिसके विरुद्ध थाना भखारा द्वारा धारा 36 च (1)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
(4) आरोपी डोमन साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 25 साल साकिन हंचलपुर द्वारा सिलघट मोड भखारा आम जगह पर शराब सेवन करते पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा द्वारा धारा 36 च (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
अर्जुनी थाना से
01- आमदी से ढाबा जाने के मार्ग में आरोपी ईश्वर नेताम पिता महावीर नेताम उम्र 23 वर्ष द्वारा अवैध रूप से लोगों को शराब पीने का सामान मुहैया कराते हुए पकड़ा गया जिससे एक नग प्लास्टिक डिस्पोजल एक नग शराब शिशी जप्त कर धारा 36 सी के तहत कार्यवाही की गई।
थाना रूद्री से
01 आरोपी सरस्वती ध्रुव पिता कार्तिक राम ध्रुव उम्र 52 वर्ष ग्राम बरारी द्वारा घर के सामने अवैध रूप से देशी महुआ शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया जिससे 2 लीटर कच्चा महुआ शराब कीमती ₹200/- बिक्री रकम ₹300-/- जुमला कीमती ₹500/- जप्त तक रुद्री थाना द्वारा धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
थाना मगरलोड से
01
आरोपी उमेंद्र यादव पिता सुरुकू राम उम्र 33 वर्ष ग्राम चौक मगरलोड अवैध रूप से आम जगह पर शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनसे 17 पौवा देशी मदिरा प्लेन कीमती 13 सो ₹60 बिक्री रकम ₹160 कीमती खुल 1520 रुपए जब तक कर थाना मगरलोड द्वारा धारा 34 (1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
02 आरोपी प्रहलाद कोसले पिता हीरा सिंह कोसले उम्र 46 वर्ष द्वारा काका द ढाबा मगरलोड के पास आरोपी द्वारा अवैध रूप से आम जगह पर शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया जिससे 19 पौवा देशी मदिरा प्लेन कीमती 1520/- रुपए बिक्री रकम ₹180/- कुल कीमती 1700/-सौ रुपए जप्त कर थाना मगरलोड द्वारा धारा 34(1)ख के तहत कार्रवाई किया गया।
थाना नगरी से
01 आरोपी देव शरण प्रजापति पिता परमेश्वर प्रजापति उम्र 19 वर्ष एवं
02 आरोपी विकास चंदेल उम्र स्वर्गीय राम गुलाल चंदेल उम्र 21 वर्ष द्वारा डमकाडीह शराब भट्टी के पास आम जगह पर शराब सेवन करते पकड़े जाने पर थाना नगरी द्वारा दोनों के विरुद्ध धारा 36 च(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
दुगली थाना से-:
01 आरोपी ज्ञानी लालरू पिता स्वर्गीय गणेश्वर रामस्वरूप उम्र 35 वर्ष ग्राम बिरगांव द्वारा आम जगह पर शराब सेवन करते रंगे हाथ पकड़े जाने पर थाना दुगरी द्वारा धारा 36 च (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
थाना धमतरी से-
01 – बठेना वार्ड नहर पुल के पास आरोपी प्रभु देवांगन स्वर्गीय मोहनलाल देवांगन उम्र 35 वर्ष द्वारा आम जगह पर अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनसे 20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2600/-रूपये एवं बिक्री रकम 800/- कुल जुमला 3400/- जब तप्त कर थाना कोतवाली द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के सख्त निर्देश पर ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।