सार्थक स्कूल में 20 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन,आत्मनिर्भरता हेतु विशेष बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग

123

धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात विशेष बच्चों के लिए 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में, स्कूल के प्रशिक्षक, बच्चों की रूचि के अनुसार, मेहंदी की डिज़ाइन, कौड़ियों की ज्वेलरी, पेपर बैग्स,ड्रॉइंग_पेंटिंग, तबला, ढोलक, हारमोनियम बजाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।उल्लेखनीय बात यह हैकि,सार्थक के छात्र यज्ञदत्त ने व्हीलचेयर पर बैठे सार्थक के विशेष शिक्षक मुकेश चौधरी सर की पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट किया । हर्षिता, मनीषा, प्रीति और वत्सला ने पहली बार मेहंदी का कोन पकड़ा और उससे डिजाइन उकेरी।

मनीष,देवश्री, श्वेता,सत्यांशु, मनोहर, तनीष,प्रतीक, करण एवं राघव ने पेपर के गिफ्ट बैग्स बनाना सीखा।दीपाली, तेजेश्वर, मोनिका और करण खालसा ने ड्राइंग शीट पर स्माइली फेस बनाना और रंग भरना सीखा,
हर्ष, प्रतीक तिवारी, इशु, पतरस, निखिल,एकलव्य एवं प्रतीक निर्मलकर ने ढोलक, तबला और हारमोनियम बजाने में उत्साह दिखाया।
सार्थक अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी ने बताया कि, पढ़ाई और परीक्षा के थकान से रिफ्रेश करने के लिए , स्कूल में बच्चों के लिए समर कैम्प का संचालन बहुत सकारात्मक परिणाम दे रहा है । रूचि और क्षमता के अनुसार बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए तैयार भी किया जा रहा है, जिससे वे पर्याप्त आत्मनिर्भर हों, और कुछ राशि अर्जित कर सकें।

सार्थक के प्रशिक्षक मैथिली गोड़े गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी, देविका दीवान ,ने जानकारी दी कि, समर कैम्प में पहली बार विशेष बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएं अच्छी तरह से, सामने आई हैं। पसंद के अनुसार उन्हें कलात्मक
वस्तुएं बनाना सीखने में बहुत आनंद आ रहा है और पालक भी बच्चों की नई क्रिएटिविटी से प्रसन्न हैं।