सार्थक स्कूल में खुशियों भरी मकर संक्रांति: पतंगों से सजावट और सूर्य देव को 16 दीप अर्पित

0

विशेष बच्चों को मिले ढेरों उपहार और अपार खुशियाँ , मकर संक्रांति प्रियंका शर्मा के आगमन से खुशियों से भर उठी

धमतरी | मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में विशेष बच्चों के साथ उल्लासपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। समाजसेवी प्रियंका पंकज शर्मा के आगमन से परिसर उत्साह और उमंग से भर उठा। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर स्वागत गीत से हुई, इसके पश्चात तिलक कर अतिथि का आत्मीय स्वागत किया गया। सूर्य देव को 16 दीप अर्पित किए गए, जिनमें 5 दीप बच्चों के स्वास्थ्य, खुशी और सुरक्षा के लिए तथा 11 दीप उनके शिक्षा, प्रशिक्षण और उज्ज्वल भविष्य की कामना के प्रतीक बने। बच्चों ने खुले आकाश में पतंग उड़ाकर पर्व का आनंद लिया। अतिथि श्रीमती शर्मा एवं संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत ने स्वयं बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर बच्चों को तिल्ली के लड्डू, कचौड़ी और केले खिलाए , तथा पर्व की शुभकामनाएँ दी गईं। प्रियंका शर्मा ने बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना की उन्होंने कहा “बच्चों का उत्साह, सीखने की लगन और मुस्कान मन को छू लेती है। यहाँ दिया जा रहा प्रशिक्षण बच्चों को आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रियंका शर्मा द्वारा स्कूल में बच्चों और प्रशिक्षण कार्य हेतु उपयोगी स्टेशनरी सामग्री भेंट की गई, जिसमें 40 ड्राइंग बोर्ड, कैंची ,स्केच कलर, क्रेयॉन, स्केच पेन, चॉक, पेंसिल, ग्लू, सेलोटेप और शीट पेपर शामिल हैं।प्रभा रावत ने कहा—उपहार बच्चों के लिए सीखने और रचनात्मकता की प्रेरणा बनते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रही सचिव स्नेहा राठौड़ ने बताया कि बच्चों ने गीत, नृत्य और मुस्कान के माध्यम से अपनी खुशी व्यक्त की। “उड़ती पतंग संग खुशियाँ आईं” जैसी पंक्तियों पर बच्चों ने आनंदपूर्वक नृत्य किया।श्रीमती शर्मा ने स्कूल परिसर में 6 वर्ष पूर्व लगाए गए पौधे को पेड़ के रूप में विकसित होते देखकर बहुत खुशी जाहिर की, और पानी देकर उसकी मजबूती और दीर्घायुष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने अतिथि एवं स्कूल प्रांगण की सजावट में विशेष योगदान देने वाले प्रशिक्षकों,सदस्यों और पालकों_ कौशिल्या यादव, काजल रजक, सुनैना गोड़े, सुभाष मलिक, आकाश आहूजा, शकीना बाघमारे और सविता शेख
के प्रति आभार व्यक्त किया।