सार्थक स्कूल धमतरी में वीर बाल दिवस श्रद्धा व प्रेरणा के साथ मनाया गया

6

धमतरी। समाज कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग, धमतरी द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, धमतरी में वीर बाल दिवस भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विशेष बच्चों ने अपनी प्रशिक्षक देविका दीवान के मार्गदर्शन में सुलेख लेखन, रंग भरना, कहानी सुनाना एवं पुस्तक पठन जैसी रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मोनिका आहूजा, हर्षिता गजेंद्र, करणवीर सिंह खालसा, नेमेश साहू, आकाश आहूजा एवं दीपाली सोनी ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर बालकों की अमर गाथा सुनाते हुए कहा कि वीर बाल हमें सत्य, सदाचार और साहस के मार्ग पर चलना सिखाते हैं तथा कठिन परिस्थितियों में भी भयमुक्त रहने की प्रेरणा देते हैं। विशेष बच्चों की इस रचनात्मकता की सराहना करते हुए समाज कल्याण विभाग, धमतरी की उपसंचालक डॉ. मनीषा पांडे, महिला बाल विकास विभाग, धमतरी के जिला बाल संरक्षण इकाई की काउंसलर मोहिनी रानी गजेंद्र, सार्थक की सचिव स्नेहा राठौड़, संस्था के सदस्यों एवं प्रशिक्षकों मैथिली गोड़े, कौशिल्या यादव एवं काजल रजक ने बच्चों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।