
धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में श्रीमती डॉली बोस अपने पति स्व. अभिजीत बोस की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर सार्थक के विशेष बच्चों से मिलने आईं और बच्चों के साथ स्व. बोस की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। बच्चों ने अतिथियों का गीत गाकर स्वागत किया ।
उसके पश्चात सभी शिक्षकों ने मिलकर “रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही ये सृष्टि चला रहा है भजन गाया। डॉली बोस एवं गोपा मलिक ने बंगाली भाषा में एवं अमायरा बोस ने अपने दादाजी की याद में गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने आशीर्वचन में डॉली बोस ने कहा कि, जीवन में सुख दुख के क्षण आते हैं पर हमें उन्हें अच्छे कर्मों द्वारा दूर करने का प्रयास करना चाहिए । साथ ही उन्होंने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और सुखी जीवन की मंगल कामना की।
अतिथियों ने बच्चों को ड्राइंग कॉपी, पेंसिल कलर, रबर , कटर ,उपहार में दिए ।अंत में अमृता बोस और अमायरा ने गर्मी की छुट्टियों में ड्राइंग कॉपी में ड्राइंग कर, और खूब इंजॉय करने कहा। बच्चे भी उपहार पाकर बेहद खुश हुए। अंत में सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड ने किया। इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डॉ.सरिता दोशी प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान ,स्वीटी सोनी , सुनैना गोड़े उपस्थित थे।