सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों को पहली बार स्कूल में भोजन कराया गया

142

सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों को पहली बार स्कूल में भोजन कराया गया

धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी में स्व. मनहर भाई शेठ अमेरिका निवासी की, प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सूर्या बेन शेठ के सौजन्य से विशेष बच्चों को भोजन कराया गया।
प्रथमत: सार्थक के प्रशिक्षक एवं सदस्यों और बच्चों ने मिलकर”तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो…….….” भक्तिगीत गाकर एवं आधे मिनट का मौन रखकर कर स्व. शेठ को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात सभी बच्चों को आराम से बिठाकर भोजन कराया गया।


सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, स्कूल में कुछ बच्चे अपना टिफिन लाकर खाना खाते है वहीं कुछ बच्चे अपने हाथ से भोजन कर पाने में असमर्थ हैं,इसलिए उनके पालक उन्हें घर ले जाकर खाना खिलाते हैं। सार्थक स्कूल में पहली बार इस तरह बच्चों को भोजन कराया गया है। बच्चे इस नई गतिविधि से बेहद प्रसन्न लग रहे थे।


शेठ परिवार का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती दोशी ने बताया कि,अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में निवासरत उनकी बुआ सास कृष्णा बेन की मित्र हैं – श्रीमती सूर्या बेन, जिनका मायका महाराष्ट्र के अमरावती में है।
और उनकी इच्छा के अनुरूप उनके सहयोग से मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था स्कूल में की गई।
इस अवसर पर सार्थक की सचिव स्नेहा राठौड़, रंजना ठाकुर ,प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी, देवीका दीवान, ज्योति चौधरी, सुनैना गोडे, एवम पालक पूराईन बाई साहू, हेमांति विश्वकर्मा, प्रेमबती साहू ,आरती साहू , शकुंतला उपस्थित थे।