ब्रेन जिम, छात्रों की रचनात्मकता और आत्म अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करता है गोविंद सिंह पटेल
धमतरी | ग्रोइंग मून अकादमी धमतरी के संचालक और अबेकस शिक्षक गोविंद सिंह पटेल और उनकी सहयोगी शिक्षिका सृष्टि शर्मा ने सार्थक स्कूल आकर विशेष बच्चों को ब्रेन जिम सिखाया। पटेल सर ने बताया कि,दोनो हाथों से किसी भी एक्टिविटी को एक साथ करना ब्रेन जिम कहलाता है। बच्चों को उन्होंने बच्चों को 2 रुपये मे 2 लड्डू , आई लाइक इट मूव इट मूव इट , वन फाइव वन फाइव, जैसे एक्टिविटी कराए। बच्चे इस रोचक खेल को सम्मोहित होकर,बार बार कर रहे थे,और बहुत खुश हो रहे थे। श्री पटेल ने बताया कि ,अबेकस में ब्रेन जिम एक एक्टिविटी होती है, जो बच्चों के दोनो दिमाग़ को एक्टिव करना, एकाग्रता बढ़ाना, क्रिएटिविटी बढ़ाने मे बहुत मददगार साबित होता है। मानसिक दिव्यांगता में भी ब्रेन जिम बहुत सकारात्मक परिणाम देगा इससे बच्चों में मानसिक स्थिरता और एकाग्रता बढ़ेगी और आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा होगा। अकादमी की शिक्षिका सृष्टि शर्मा मैम ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ,मुझे यहाँ आप सभी के बीच अपनेपन का अनुभव हुआ आप सभी के स्नेह और प्यार ने आप सभी से हमेशा मिलने आने के लिए हमे प्रेरित किया है, और उन्होंने प्रशिक्षकों से सभी बच्चों को ब्रेन जिम की एक्टिविटी रोज कराने को कहा।
अकादमी की तरफ से सभी बच्चों के लिए गिफ्ट लाये गये जिसमे पानी बॉटल , बैडमिंटन, बिस्किट्स शामिल थे । बच्चे नए खेल और उपहार से बहुत उत्साहित और प्रसन्न थे। उन्होंने दोनों शिक्षकों को थैंक्यू कहा। सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने विशेष बच्चों के मस्तिष्क की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए ब्रेन जिम की गतिविधियों को बहुत उपयुक्त मानते हुए , अबेकस के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। और उन्हें आगे भी स्कूल आकर बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए अनुरोध किया। वरिष्ठ प्रशिक्षिका श्रीमती मैथिली गोड़े, श्रीमती गीतांजलि गुप्ता, देविका दीवान एवं स्वीटी सोनी ने बच्चों के साथ स्वयं ब्रेन जिम का प्रशिक्षण लिया।