Home आयोजन सार्थक स्कूल के बच्चों ने धरा मां दुर्गा का रूप, डांडिया खेलते...

सार्थक स्कूल के बच्चों ने धरा मां दुर्गा का रूप, डांडिया खेलते भी नजर आये, ऑनलाइन नवरात्रि उत्सव में  दिखी आस्था

धमतरी| सर गौरीशंकर श्रीवास्तव सेवा समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में ऑनलाइन नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया| स्कूल के विशेष बच्चे मनीषा, सीमा, देवश्री, दीपाली ने देवी दुर्गा का रूप धारण किए हुए वेशभूषा में और संजय, रितु, मनीष, आकाश निर्मलकर, विकास, सरिता, वत्सला, दीपेश ,निखिल ,एकलव्य, मनोहर, पोषण ,विनीत, प्रीति ,सीमा, दीपाली ,आदित्य, करन, रोशन लगभग 21 बच्चों ने मां अंबे की भक्ति में डांडिया रास की वेशभूषा में सजसंवर कर मोहक रूप प्रस्तुत किए | कोविड-19 के चलते स्कूल बंद होने की वजह से इन विशेष बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई एवं एक्टिविटी के साथ प्रत्येक त्योहार का महत्व समझाने सार्थक संस्था द्वारा प्रत्येक त्योहार का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है । उसमें  सभी पालकों का भरपूर  सहयोग मिल रहा हैं। प्रशिक्षकों की मेहनत और पालकों के सहयोग से स्कूल के विशेष बच्चे प्रत्येक त्योहार के ऑनलाइन कार्यक्रम में सहभागी हो पा रहे हैं । सार्थक की अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी और सचिव स्नेहा राठौड़ ने सभी प्रशिक्षकगण एवं पालकों को नवरात्रि की बधाई प्रेषित की और पालकों के धर्य और सहयोग के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया | कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुधापुरी गोस्वामी, मैथिली गोड़े, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान और पालक झाडूराम सोनवानी, आरएन मेश्राम, परमजीत खालसा, राही यादव ,अनिल जैन, सुनीता ध्रुव, अन्नपूर्णा निर्मलकर, उमेश पटेल, रामदयाल साहू, ज्ञानीकराम सार्वा, डेरहा राम साहू, रामेश्वरी साहू, नीलम साहू, शकुंतला सोनी, ऐश्वर्या साहू ,मधु कुमार सिन्हा ,रोहित साहू, सुषमा बघेल ,रतनलाल ध्रुव, लता तिवारी का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version