
धमतरी | राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत ठाकुर टोला में बनाए जा रहे दिव्यांगजन सशक्तिकरण भवन के भूमि पूजन के अवसर पर सी.आर.सी. राजनांदगांव की ओर से एम .आर .किट एवं दिव्यांगजन हेतु आवश्यक उपकरण प्रदान किये गए।
इस हेतु मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी के 6 बच्चों – एकलव्य, मनोहर ,प्रवीण, समीक्षा, माही एवं श्वेता का चयन कर
प्रशिक्षण हेतु एम. आर. किट और व्हीलचेयर दिया गया।
सार्थक स्कूल धमतरी में छत्तीसगढ़ एवं झारखंड
अखिल भारतीय देवांग देवांगन कोष्टा कोष्टी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी एवं धमतरी के समाज सेवी जगदीश देवांगन की मेहमानी में,बच्चों एवं उनकी माताओं को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में किट में दिए गए आवश्यक प्रशिक्षण संसाधन एवं दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री, प्रदान किये गए।
अतिथि जगदीश देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मानसिक निशक्त बच्चों के प्रशिक्षण में अध्यापकीय प्रतिभा के साथ-साथ धैर्य पूर्वक व्यवहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। और सार्थक के प्रशिक्षक एवं सदस्य बहुत संजीदगी से बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। श्री देवांगन ने स्कूल को यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
सार्थक अध्यक्ष डॉ . सरिता दोशी ने पालकों को एम.आर.किट का महत्व बताते हुए कहा कि, इस किट में दिए गए सब्जियों, फलों, दिन व महीने, मानव शरीर के अंगों, अंग्रेजी वर्णमाला इत्यादि का पजल बोर्ड एवं बीट्स स्ट्रीम बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने में कस्टोडियल और ट्रेनेबल ग्रुप के बच्चों को प्रशिक्षण देने में बहुत उपयोगी साबित होगा। और ड्राइंग बुक, समय बताने की घड़ी, स्टोरी बुक, अंग्रेजी, हिंदी, गणित की बुक एजुकेबल और वोकेशनल बच्चों के प्रशिक्षण में उपयोगी होगा।
सार्थक की वरिष्ठ प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े ने अपने लंबे शिक्षकीय अनुभव के आधार पर बताया कि, विशेष बच्चों की पढ़ाई में दृश्य संसाधनों के उपयोग से बेहतर परिणाम आते हैं। और इस दृष्टि से एम. आर. किट में शामिल वस्तुओं को पहचानकर सीखने में बच्चे ज्यादा रुचि लेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित माताओं, प्रेमबती साहू, लता तिवारी ,सीमा मसीह, चमेली बाई पटेल, रामहीन ध्रुव ने हर्षित होकर कहा कि, स्कूल के सब बच्चों के साथ हमारे बच्चे भी इन नई नई किताबों और सामानों की मदद से अधिक सीखेंगे और होशियार होंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया।
और इसमें सुभाष मलिक, प्रशिक्षक गण गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।