
धमतरी | छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर सार्थक स्कूल धमतरी के विशेष बच्चों ने अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशेष बच्चियों ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर उमंग और उल्लास के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही बच्चियों ने नशामुक्ति अभियान से संबंधित आकर्षक रंगोलियां बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। इसी क्रम में विशेष बच्चों ने स्वच्छता पर प्रेरणादायी स्लोगन और कविताएं लिखीं। वहीं बच्चियों ने स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रंगोलियों की रचना कर जन-जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। सार्थक स्कूल के इन विशेष बच्चों की प्रस्तुति और रचनात्मकता ने सभी को प्रेरित किया तथा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।