सार्थक संस्था ने नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती पूर्णिमा रजक का किया अभिनंदन

10

विषम परिस्थितियों में भी बच्चों को स्कूल भेजने और सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहने वाले आठ पालकों का सार्थक ने किया सम्मान, वार्डवासियों के विश्वास एवं आशीर्वाद से उन्हें पुनः सेवा का अवसर मिला है, और वे स्वच्छता व सुंदरता वृद्धि हेतु विशेष प्रयास करेंगी_ पूर्णिमा रजक  सार्थक संस्था अपने विशेष बच्चों और उनके पालकों को प्रेरित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है, और इस अभिनंदन समारोह ने उनके मनोबल को और अधिक सशक्त किया _ सम्मानित पालक, जे. आर. सोनवानी, विशेष बच्चों ने प्रस्तुत किए अपने सुलेख और रंग-बिरंगी चित्रकला, उत्साह से भरपूर रहा आयोजन

धमतरी | नयापारा वार्ड धमतरी की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती पूर्णिमा रजक का सार्थक संस्था द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र, सार्थक स्कूल में, एक गरिमामय समारोह में अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ, विशेष बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया, जिसने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। बच्चों ने अपने हाथों से लिखे सुंदर सुलेख और आकर्षक ड्राइंग एवं कलरिंग कार्य पार्षद महोदया को दिखाए, जिसे देखकर वे अत्यंत हर्षित हुईं।संस्था के सदस्यों प्रशिक्षकों एवं बच्चों ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर श्रीमती पूर्णिमा रजक एवं उनके पति श्री गजानंद रजक का आत्मीय अभिनंदन किया। इस अवसर पर, श्रीमती रजक ने समर्पित पालकों को भी सम्मानित किया, जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने विशेष बच्चों को निरंतर स्कूल भेजने और सहयोग प्रदान करने में तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत,स्व. संजय के पिता श्री जे. आर.सोनवानी,निखिल के पिता श्री अनिल जैन ,वत्सला की माता श्रीमती ओमेश्वरी साहू,श्वेता की माता श्रीमती सीमामसीह,पतरस की माता श्रीमती सखीनाबाघमारे, तेजेश्वर के पिता श्री बेनीराम महार, दीपाली की माता श्रीमती शकुंतला सोनी,शामिल थे, जिन्हें शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।पार्षद श्रीमती पूर्णिमा रजक ने सार्थक संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, बच्चों की प्रगति को देखकर वे अत्यंत प्रसन्न हैं और भविष्य में संस्था के विकास में हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि, वार्डवासियों के विश्वास एवं आशीर्वाद से उन्हें पुनः सेवा का अवसर मिला है, और वे स्वच्छता व सुंदरता वृद्धि हेतु विशेष प्रयास करेंगी।संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत, संरक्षक श्री गोपाल शर्मा एवं श्री मदनमोहन खंडेलवाल ने श्रीमती रजक को पुनः पार्षद निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सम्मानित पालकों को उनके साहस व समर्पण के लिए शुभकामनाएं अर्पित कीं। पालक जे. आर. सोनवानी ने कहा उनके पुत्र स्व.संजय ने स्कूल के प्रथम छात्र के रूप में 2004 में प्रवेश लेकर 2021 तक 18 वर्ष तक नियमित अध्ययन किया।सबसे मित्रवत व्यवहार के साथ साथ ,पढ़ना_ लिखना, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होना और बहुत सी नई गतिविधियां सीखीं। उन्होंने कहा_सार्थक संस्था अपने विशेष बच्चों और उनके पालकों को प्रेरित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है, और इस अभिनंदन समारोह ने उनके मनोबल को और अधिक सशक्त किया।सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशीने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि, विशेष बच्चों के पालकों का जीवन संघर्षों से भरा होता है, और हम समाजजनों का कर्तव्य है कि, उनके प्रति संवेदनशील बनें। उन्होंने पार्षद श्रीमती रजक के पूर्व कार्यकाल में प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में सार्थक संस्था की उपाध्यक्ष अनुनंदा, कोषाध्यक्ष वर्षा खंडेलवाल, कीर्ति गोयल, हरख जैन, गजानंद साहू, आकाश गोलछा, नीरज नाहर, सुमन शर्मा, सुभाष मलिक एवं प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, काजल रजक, सुनैना गोड़े,आकाश आहूजा ने विशेष योगदान दिया।