छात्रो ने हाथ में राखी बांध कर माथे में टिका लगाकर राखी उत्सव में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया
धमतरी | सर गौरी शंकर श्रीवास्तव सेवा समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक में ऑनलाइन राखी उत्सव सार्थक अध्यक्ष डा .सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौड़ के निर्देशन मे मनाया गया। सार्थक के विशेष छात्राओं ने हाथ में पूजा की थाली लिए स्कूल के विशेष भाइयों की आरती ली । छात्रो ने हाथ में राखी बांध कर माथे में टिका लगाकर राखी उत्सव में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
गौर तलब है कि जिस तरह ऑनलाइन राखी के प्रशिक्षण में बच्चों के अभिभावकों ने सहयोग किया उसी तरह ऑनलाइन राखी उत्सव में भी उनका भरपूर उत्साह दिखाई दिया। प्रशिक्षक सुधा पुरी गोस्वामी ,मैथिली गोड़े ,मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी ,देवीका दीवान के मार्गदर्शन में लगातार बच्चे प्रशिक्षको से एवं अपने स्कूल के दोस्तों से जुड़े हैं।
इस आयोजन में प्रीती साहू ,आकाश निर्मलकर ,विकास निर्मलकर ,पोषणलाल ध्रुव ,रोशन साहू ,संजय सोनवनी,मनोहर तिवारी ,ईश्वर साहू,करण खालसा,देवश्री सार्वा साहू,प्रियंका सोनी,दीपाली सोनी ,वत्सला साहू ,भारती पटेल इत्यादी बच्चे शामिल हुए । सभी अभिभावकों ने रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुये प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस आयोजन में जे.आर. सोनवानी, अनिल जैन ,अजीत सिंह खालसा, अन्नपूर्णा निर्मलकर, जीवराज साहू ,लता तिवारी ,रतन लाल ध्रुव,ओमेश्वरी साहू, शैलेंन्द्री बंजारे ,भारती सोनी ,शकुंतला सोनी ,रुपा पटेल ,आदि अभिभावको का सहयोग रहा।