
पति की स्मृति में स्वदेश में एक प्याऊ खोला
धमतरी | अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में निवासरत महाराष्ट्र के अमरावती की मूल निवासी श्रीमती सूर्या बेन शेठ ने अपने पति स्व. मनहर भाई सेठ की प्रथम पुण्यतिथि पर धमतरी शहर के राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए, सार्थक टीम धमतरी के माध्यम से शीतल जल के एक प्याऊ की व्यवस्था करवाई। गौरतलब है कि, सूर्या बेन के द्वारा स्व. शेठ की पुण्यतिथि पर सार्थक स्कूल के 50 मानसिक दिव्यांग बच्चों को भोजन करवाया गया था।
श्रीमती सेठ ने परमार्थ के ये काम अपनी लॉस एंजिल्स की मित्र एवं छत्तीसगढ़ के धमतरी की मूल निवासी श्रीमती कृष्णा बेन वलिया के सुझाव पर किया। पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस के सामने, रत्नाबांधा रोड धमतरी में निर्मित इस प्याऊ का उद्घाटन ओजस्वी नर्सिंग होम की संचालिका श्रीमती रंजना ठाकुर ने किया।
प्याऊ के उद्घाटन के पश्चात प्याऊ में उपस्थित रंजना ठाकुर,हर्षद भाई मेहता,बिपिन दोशी अरविंद दोशी रसीला दोशी, भावना दोशी, गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, पायल खंडेलवाल, वंदना मिराणी , जगदीश देवांगन, नीरज नाहर, हर्षित नाहर, गोपाल कटारिया, निधि कटारिया , गौरव लोहाना,सरिता दोशी ने राहगीरों को ठंडा मठा पिलाया।
सार्थक टीम के संयोजक डॉ. सरिता दोशी एवं प्रोफेसर गौरव लोहाना ने बताया कि, वे अपनी टीम के द्वारा किये गए सामाजिक सेवा की गतिविधियों को फेसबुक, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट किया करते हैं ,और अखबारों में भी प्रकाशन के लिए भेजते हैं। उन्हें पढ़कर सहृदय व्यक्ति अपनी भावना एवं इच्छा अनुसार टीम के सदस्यों से संपर्क कर,अपना सहयोग,राशि अथवा सामग्री के रूप में प्रदान करते हैं। और फिर उनकी टीम, माध्यम बनकर उन्हें कार्यरूप में परिणित करती है।