जी. ई. फाउंडेशन भिलाई, दिव्यांग बच्चों को सामाजिक स्नेह, सम्मान और स्थान दिलाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, सार्थक के विशेष बच्चों ने फैशन शो करके सबको हैरत में डाल दिया- प्रदीप पिल्लई
धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल के बच्चों ने “अभिव्यक्ति की उड़ान” भिलाई के राज्यस्तरीय आयोजन में फैशन शो की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सामाजिक संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन प्रतिवर्ष दिव्यांग बच्चों के लिए कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन करते हैं। इस वर्ष अंचल के 12 विशेष स्कूलों के 300 छात्र छात्राओं ने फिल्मी डांस, देशभक्ति डांस,गीत गायन में अपनी भागीदारी दी। सार्थक के विशेष बच्चों का फैशन शो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। प्रशिक्षिका स्वीटी सोनी एवं देविका दीवान के निर्देशन में बच्चों ने मिस्टर धमतरी_ विनीत बघेल, मिस धमतरी_ हर्षिता गजेन्द्र, साउथ इंडियन लुक ईशु बनपेला और भारती पटेल, क्रिश्चियन दुल्हन _प्रीती साहू, रॉकस्टार कुलदीप बंजारे और स्टाइलिश वेशभूषा में सत्यांशू दीप, प्राची सोनी, एकलव्य पटेल, वत्सला साहू, नेमेश सिन्हा, दिशा गौतम, पंकज मंधान, मनीषा साहू,आकाश आहूजा, देवश्री सार्वा ने रैम्प वॉक कर जलवा बिखेरा। सामान्य बच्चों से बेहतर विशेष बच्चों की प्रस्तुति देख अतिथि एवं उपस्थित सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया और उनकी बेहद तारीफ की।
सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, जी. ई. फाउंडेशन भिलाई, दिव्यांग बच्चों को सामाजिक स्नेह, सम्मान और स्थान दिलाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। प्रतिवर्ष अभिव्यक्ति की उड़ान के विभिन्न आयोजनों में सार्थक के बच्चे सहभागी होकर अनेक मैडल, सर्टिफिकेट और गिफ्ट हासिल किए हैं। प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है। इसीलिए बच्चे भिलाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं। भिलाई के उपरोक्त कार्यक्रम में अतिथियों में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, सेफी चेयरमैन नरेंद्र बंछोर, एफएसएनएल के महाप्रबंधक पंकज त्यागी, भिलाई इस्पात संयत्र के पूर्व ईडी पीएडीए एम एल गदरे, बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ग्रेवाल, हितवाद के संपादक ईवी मुरली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, जीई फाउंडेशन के संस्थापक प्रदीप पिल्लई, सार्थक से मैथिली गोड़े, मुकेश चौधरी, उपस्थित थे।