सार्थक के विशेष बच्चों ने लोनावला के आयोजन में शिरकत की

111

अनाम प्रेम परिवार और सुमति ग्राम मानवाधिकार संरक्षक मंच “साद प्रतिसाद” 2023 द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल के 9 बच्चो ने भाग लिया ।बाल शिविर में 6 राज्यो के विशेष बच्चो ने भाग लिया । टाटा पावर बोटनिकल गार्डन की यात्रा के दौरान बच्चों ने प्रकृति का आनंद लेते हुए जैव विविधता में काफी रुचि दिखाई।

इस कार्यक्रम में स्थानीय संस्कृति ,स्मरण शक्ति ,शॉपकीपर, चित्रकला का कार्यक्रम रखा गया था। सार्थक के बच्चो ने सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

DHAMTARI बौद्धिक दिव्यांगो पर लोनावला में आयोजित 10वी राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने अपनी राय व्यक्त की ।यदि उनकी कौशलता को गुंजाइश दी जाए तो व्यवहारिक दुनिया में उनका जीवन आसान हो जायेगा ।


साथ ही प्रशिक्षकों की काउंसलिंग भी रखी गई थी । जिसमे बच्चो को सेल्फ डिपेंड बनाने की प्रक्रिया भी बताई गई ।
सभी प्रतिभागी बच्चो को प्रोत्साहन पुरुस्कार के रूप में अनाम प्रेम के डायरेक्टर आशुतोष ठाकुर एवं तन्वी ठाकुर सर्टिफिकेटऔर गिफ्ट प्रदान किया और सार्थक स्कूल को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।
सार्थक अध्यक्ष डॉ.सरिता दोशी ने साद प्रतिसाद संयोजकों का पुष्प गुच्छ से आभार व्यक्त करते हुए कहा की सार्थक के विशेष बच्चे छत्तीसगढ़ के बाहर दूसरे राज्य में पहली बार कार्यक्रम में सहभागी हुए है । उसमें भी खास बात यह रही कि 9 में से 6 बच्चे पहली बार ट्रेन में सफर का आनंद लिए यह एक सुखद अनुभव रहा और इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने लायक था। बच्चो के प्रशिक्षण में इसका लाभ मिलेगा और बच्चे नई ऊंचाईयां हासिल करने में प्रयत्नशील रहेंगे । इस कार्यक्रम में सार्थक स्कूल की संगीत प्र प्रशिक्षिका कु .देविका दीवानl नृत्य प्रशिक्षका श्रीमती स्वीटी सोनी, शामिल , सदस्य सुभाष मल्लिक शामिल हुए।