
धमतरी में ‘साय सरकार आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत तीसरे चरण का समाधान शिविर संपन्न
धमतरी| ‘साय सरकार आपके द्वार’ योजना के तहत सुशासन तिहार के अंतर्गत आज धमतरी के इंडोर स्टेडियम में तीसरे चरण का समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां आमजन की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया।
महापौर श्री रोहरा ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने और उनके समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त कुल आवेदनों में से 98 प्रतिशत का निराकरण सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जो प्रशासन की प्रतिबद्धता और तत्परता का परिचायक है।
श्री रोहरा ने समाधान शिविर के दौरान मौके पर ही कई नागरिकों की समस्याओं का समाधान होते देखा और इसे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री साय ने शासन को केवल दफ्तरों तक सीमित न रखते हुए, उसे जमीनी स्तर तक पहुँचाने का जो कार्य किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस प्रयास के माध्यम से शासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ी है।”
महापौर ने आगे कहा कि, “साय सरकार समस्याओं से घबराती नहीं, बल्कि उनका सामना करते हुए समाधान की दिशा में तत्परता से कार्य करती है। यही दृष्टिकोण आम नागरिकों को वास्तविक राहत प्रदान करता है।” उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और आम जनता से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ लें।
समाधान शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, राजस्व, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास जैसे विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता दी।