साय सरकार में श्रमिकों के जीवन स्तर उठाने अनेक योजनाएं हो रही संचालित : रामू रोहरा

17

महापौर ने शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना किया शुभारंभ

धमतरी। शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना का स्थानीय गांधी मैदान में महापौर रामू रोहरा की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस अवसर रोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय व्दारा 17 सितंबर 2024 को इस योजना का शुभारंभ किया था। जिसका धमतरी में शुभारंभ हो रहा है। रोहरा ने आगे कहा कि अब श्रमिक भाईयों को काम में आने के समय टिफिन लाने की आवश्यकता नहीं है इस योजना में उन्हें मात्र 5 रुपये में गर्मा गरम व स्वादिष्ट भोजन मिलेगा इससे पहले उनके समय व पैसे की भी बचत होगी। डबल इंजन की सरकार में खासकर श्रमिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरु की गई है जिसमें शहीद वीर नारायण सिंह श्रम सहायता योजना भी शामिल हो गई है।