सायकल रैली के जरिए दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

34

अधिकारी-कर्मचारियों और महाविद्यालीयन छात्र-छात्राओं ने निकाली सायकल रैली

एसडीएम और नगर निगम आयुक्त ने दिखायी हरी झंडी

धमतरी | आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने आज सुबह कलेक्टोरेट परिसर से सायकल रैली का आयोजन किया गया। सायकल रैली में जिले के अधिकारी-कर्मचारी, महाविद्यालीयन छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक शामिल हुए और युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल और नगरनिगम आयुक्त श्री विनय पोयाम ने सायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्टोरेट से शुरू होकर गोकुलपुर चौक, विंध्यवासिनी मंदिर, सदर बाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंची। इस अवसर पर गोल बजार में उपस्थित सब्जी विक्रेताओं और घड़ी चौक में काम की तलाश कर रहे मजदूर भी स्व प्रेरणा से इस रैली में शामिल हुए और काम से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने कहा कि सायकल रैली का उद्देश्य मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत आज स्वीप सायकल रैली का आयोजन किया गया। आगामी 26 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन में जिलेवासियों से अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। वहीं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि बीते विधानसभा में धमतरी जिला सर्वाधिक मतदान करने वाला जिला बना है। इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी हम अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सायकल रैली में जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीआर जगदल्ले, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण राव मगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी श्री दीपक ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।